Anokhi care works without vision, mission and goals. It works with the freedom and for very small activity with the leap of faith. No big targets only work for kindness activity and activities which are for the prevention of disease, skill development and the protection of nature and environment meant for sustainable living
Our Vision
- Anokhi Care is a society where people led a healthy, quality, and empowered eco-friendly life.
Our Mission
- Anokhi care mission is to empower underprivileged communities.
- Anokhi care aims to provide information that will enable communities to scientific solutions so that communities can become their agents of change regarding environment protection, health awareness & skills development
- Anokhi care mission is to provide information & skills for the chemical-free living
- Primarily aim for promoting and protecting interests of the nation and its citizens in life.
Objectives
- मधुमेह,मोटापा,केल्शियम की कमी ,अनीमिया, मीनोपाज़ के बारे में आम जनता को जागरूक करना. व्यायाम, शारीरिक गतिविधि और योग का प्रचार करना. इलाज़ के लिए प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देना I
- कुपोषण के विषय में बताना संतुलित आहार, पोषण के बारे में जानकारी देना व प्रसार करना. प्राकृतिक आहार को बढ़ावा देना. जंक फ़ूड को रोकने के लिए प्रयास करना I
- नई पोषण आहार पर शोध करना और उत्पाद विकसित करने के लिए काम करना.
- रोज़गार में वृद्धि के लिए कोशल विकास पर काम करना.
- कार्यशाला का आयोजन करना I प्रेरक और प्रेरणा दायक व्याख्यान का संचालन करना I परीक्षा प्रणाली का वर्तमान शिक्षा प्रणाली में विरोध करना I मुख्य रूप से पढाई छोड़ने वाले बच्चो पे काम करना, बच्चो को उनके जूनून के काम करने के लिए प्रोत्साहित करना. अच्छे मानव सम्बन्ध यानी मानवता के लिए समुदाय में रहने के लिए कार्यशाला का आयोजन करना I जीवन ,प्रकृति का पता लगाने के लिए और रोमांच के अनुभव के लिए लोगो की यात्रा करवाना और शिविर का आयोजन करना.
- पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनसेवा का संचार करना एवं शासन की योजनाओ का प्रचार प्रसार करना वनीकरण बढाने पर जोर देना I
- जेविक खेती और प्राकृतिक खेती के लिए किसानो को जागरूक करना और शिविर लगाना ,पानी बचाने के लिए भी जागरूक करना .घरेलु कचरे का वर्मी कम्पोस्ट में उपयोग करना और पॉलिथीन का विरोध करना .घरेलु कोटन के सेनिटरी नेपकिन के उपयोग के बारे में बता कर उसके उपयोग को बढ़ावा देना.
- समुदाय में ख़ुशी, उत्साह और प्यार के प्रसार के लिए काम करना ,रचनात्मकता को सिखाने के लिए रचनात्मक जगह उपलब्ध करना.
- रोजगारोन्मुख ट्रेनिंग प्रदान करने की व्यवस्था करना I
- रोजगार प्राप्त करने में सहायता करना I
- चिकित्सालय एवं धर्मशालाओ का निर्माण एवं संचालन करना I
- महिलाओ, बालिकाओ, बालको को रोजगार उन्मुखी योजनो के अंतर्गत प्रशिक्षण देकर उनकी पारिवारिक आय में वृद्धि देने के उद्धेश्य की दृष्टि से प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था करना. महिला बाल विकास से सम्बंधित योजनाओ का क्रियानवयन एवं संचालना करना I सिलाई कक्षाए प्रोढ़ शिक्षा केंद्र एवं व्यावसायिक केन्द्रों की स्थापना कर महिलाओ के उत्थान हेतु कार्य करना I
- रिसर्च मूल्यांकन एवं प्रशिक्षण प्रलेखन का कार्य करना I
- स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता एवं सुधार सम्बन्धी प्रचार प्रसार करना I
- संगीत ड्राइंग एवं पेंटिंग कक्षाओ का संचालन करना I
- कोचिंग, कंप्यूटर क्लासेस, स्नातक शिक्षाए तथा पारिवारिक शिक्षा केंद्र चलाना तथा महिलाओ और पुरुषो को तकनिकी प्रशिक्षण केंद्र चला कर प्रशिक्षण प्रदान करना I
- कृषि विकास पर्यावरण एवं वन सम्बन्धी कार्यो को बढ़ावा देना I
- ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में पोषण आहार सम्बंधित योजनाओ का संचालन एवं क्रियानवयन करना I
- राज्य सरकार, केंद्र सरकार, नगरी निकाय, जिला, तहसील, शहर, नगर एवं ग्राम पंचायत द्वारा एन. जी. ओ. के तहत दिये गये विभिन योजनाओ की प्रोनात्ति क्रियानवयन एवं संचालन करना I समिति द्वारा अपने उद्धेश्यो की पूर्ति हेतु शासन से अनुदान एवं सहयोग प्राप्त करने का प्रयत्न करना I
- पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदुषण निवारण कार्य करना I
- सामाजिक न्याय एवं महिला बाल विकास हेतु कार्य करना I
- उर्जा संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्य करना I
- शिक्षा एवं स्वस्थ्य हेतु कार्य करना I
- मिट्टी संरक्षन , जल संरषण एवं जल समवर्धन हेतु कार्य करना I
- गौरक्षा हेतु कार्य करना I
- अपंगो एवं अनाथ बच्चो के लिए कल्याणकारी कार्य करना I
- समिति द्वारा अपने उद्धेश्यो की पूर्ती हेतु शासन से सहयोग प्राप्त करने के प्रयत्न किये जायेगे I
- अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग की सामाजिक भावना से सेवा करनाI
- साक्षरता मिशन के अंतर्गत मान्य योजनाओ का प्रचार प्रसार करना I
- केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय की योजनाओ का सामाजिक कल्याण की अभिवृद्धि हेतु क्रियानवयन करना I
- ग्रामीण शेत्र उच्च तकनिकी हेतु उपयोगी वस्तुओ की जानकारी देना एवं कृषि से सम्बंधित उपज खाद बीज सम्बंधित जानकारी प्रदान कर सहयोग देना I
- हिंदी, अंग्रेजी एवं कंप्यूटर की शिक्षा देने हेतु केन्द्रों की स्थापना करना I