आज अनोखी केयर के तत्वाधान में शासकीय माध्यमिक विद्यालय बुनियाखेडी मे वर्कशॉप का आयोजन हुआ l जिसमे बालिकाओं को सूती कपड़ो के हाथ से बने सूती पेड् बाटे l अनोखी केयर की संस्थापक डॉ. अनुरेखा जैन ने बताया की बालिकाओ को
डिस्पोसिबल पेड्स नहीं खरीदना होगे l इससे पैसों की तो बचत होती ही है साथ ही पर्यावरण को भी बचाया जा सकता है l
बालिकाओ को महावारी के बारे मे विस्तृत जानकारी और किशोर अवस्था मे अपना ध्यान कैसे रखे,क्या खाये, अपनी साफ सफाई रखे ,व्यायाम करे बताया।